Valentine`s Day 2023: रूसी क्लाइंट बनी देसी दुल्हन, अनोखी प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं
Sun, 12 Feb 2023-2:27 pm,
Videsi Chhori Bani Desi Dulhan: यूपी के प्रतापगढ़ में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली. मेंहदी रचाकर रूस की क्लाइंट ने भारतीय लड़के से पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचाई. बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ का रहने वाला मोहित बैंगलोर में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात एक रूसी लड़की वेरोनिका से हुई. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों की शादि हो गई. देखिए पूरी कहानी.