Video: वंदे भारत हादसे की शिकार, जानवर से टकराकर इंजन का हुआ ये हाल
पूजा सिंह Tue, 12 Nov 2024-9:50 am,
Video: वाराणसी से आगरा आ रही वंदे भारत हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार रात छलेसर स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन से जानवर टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बंपर का कुछ हिस्सा टूट गया. इस घटना के चलते दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के सुरक्षित होने की जानकारी देने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. तकनीकी मुआयना करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. वीडियो देखें