Accident Video: माचिस की डिब्बी जैसे उड़ी बेकाबू कार, दंपति की दर्दनाक मौत दिल दहला देगी
Varanasi Accident Live Video: वाराणसी से लाइव कार एक्सिडेंट का वीडियो सामने आया है. यहां एक बेकाबू कार ने पहले तो एक बाइक सवार और राहगीरों को टक्कर मारी और फिर माचिस की डिब्बी की तरह उछलते हुए चूर-चूर हो गई. कार सवार दंपति की भी इस हादसे में मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई यह घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के मिंट हाउस के पास की बताई जा रही है.