Jagjit Singh Ghazal: वाराणसी के कमिश्नर ने जगजीत सिंह की गजल पर समां बांधा, वायरल हुआ वीडियो
Varanasi Commissioner Ghazal Video Viral: वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का एक अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गजल गाकर कमिश्नर ने महफिल लूट ली. एक मंझे हुए गजल गायक की तरह कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी. । कमिश्नर ने जगजीत सिंह की गजल ''अगर हम कहें और वो मुस्करा दें, हम उनके लिए जिंदगानी लुटा दें'' गाया.