Varanasi dev diwali: काशी में हुआ देवों का बसेरा, देव दिवाली पर हो रहा भव्य उत्सव
Nov 07, 2022, 19:27 PM IST
Varanasi dev diwali: काशी में देव दिवाली पर उत्सव का माहौल बना हुआ है. भोले की नगरी में देव दिवाली देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं. काशी के घाटों को 10 लाख दीपों की रोशनी से सजा दिया गया है. देखिए वीडियो...