Varanasi में होगा देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे, जानें इसकी खासियत VIDEO
Mar 24, 2023, 19:27 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को भारत का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सौगात में देने वाले है. .बता दें कि कैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक कुल पांच स्टेशन होंगे, जिसमे कैंट रेलवे स्टेशन,काशी
विद्यापीठ,रथयात्रा,गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा. रोपवे की कुल दूरी 3.8 किलोमीटर है, जो करीब 16 मिनट में तय होगी. लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से करीब 150 ट्रॉली कार चलेगी. एक ट्रॉली में 10 पैसेंजर सवार हो सकते हैं. और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...