Varanasi News: वाराणसी में 32 साल में चौथी बार टूटी गंगा आरती की ये परंपरा, देखें वीडियो
Varanasi Ganga Arti: आज रात को चंद्रग्रहण की वजह से वाराणसी में गंगा आरती का समय बदल गया. गंगा मां की आरती दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे के बीच हुई. बता दें कि आज शरद पूर्णिका के दिन इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग रहा है जो रात को साढ़े ग्यारह बजे शुरू होगा.