Gyanvapi Masjid Case: सज धज कर कोर्ट पहुंचीं सभी याचिकाकर्ता, बस कुछ ही पल में आएगा बड़ा फैसला
Sep 12, 2022, 14:09 PM IST
Gyanvapi Masjid Case: सभी जगह आज चर्चा इस बात की हो रही है कि ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के अंदर मिला स्ट्रक्चर शिवलिंग है या फिर फव्वारा. लेकिन क्या आप जानते है ये जंग किसने और कैसे शुरू की.ये पूरा मामला पांच महिलाओं की तरफ से दायर याचिका के कारण सामने आया. इन सभी महिलाओं ने श्रृंगार गौरी (Shringar Gauri) ने पूरे साल दर्शन और पूजन के लिए रास्ता खोले जाने के साथ ही मस्जिद के अंदर देवी-देवताओं की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की थी. आज जब कोर्ट इस मामले में बड़ा फैसला देने वाली है तो इस दौरान सभी याचिकाकर्ता कोर्ट में सज धज कर पहुंची...