Shiv Vivah: निभाई गई सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा, बसंत पंचमी पर दूल्हा बने महादेव का धूम धाम से हुआ तिलक
Jan 27, 2023, 13:09 PM IST
Shiv Vivah: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बसंतपंचमी के दिन देवों के देव महादेव का तिलकोत्सव संपन्न हुआ. काशीवासियों ने धूमधाम से भोले बाबा को खादी के कपड़े पहनाए और चांदी के सिंहासन पर बैठाकर तिलक की पूरी परंपरा का निर्वहन किया. बता दें कि 16 फरवरी को शिव बारात निकलनी है जिसकी तैयारियां बसंत पंचमी से ही शुरू हो जाती हैं.