Varanasi: Asian Games में काशी के लाल ने देश का नाम किया रोशन, घर में ऐसे मन रही खुशहाली
Asian Games: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 भारतीय हॉकी टीम ने कमाल कर दिया है. एशियन गेम्स हॉकी में जापान को 5-1 हराकर भारत ने गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय पुरूष हॉकी के इस टीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ललित उपाध्याय भी शामिल थे. भारतीय हॉकी टीम के जीत के बाद ललित के शिवपुर स्थित घर पर जश्न का माहौल है. ललित के बीमारी पिता भी इस जीत पर खुशी से झूम उठे.