Viral Video: मणिकर्णिका घाट पर अजब-गजब अंतिम संस्कार, मरने के बाद ताऊ को पिलाई शराब और सिगरेट; वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Viral Video: मान्यता है कि काशी में मरने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं, मणिकर्णिका घाट (Varanasi Manikarnika Ghat) से एक अजब गजब वीडियो सामने आया है. जहां अंतिम संस्कार के दौरान एक युवक ने अपने ताऊ की इच्छा पूरी की. उसने जलती चिता पर शराब डाली. इसके बाद मुंह पर बनारसी पान और सिगरेट रखी.