भोले की नगरी में जनता जनार्दन किस पर होगी मेहरबान, देखें वाराणसी में बोट पर `वोट` की चर्चा
Apr 29, 2023, 12:18 PM IST
Varanasi Nikay Chunav: कुछ ही दिनों बाद यूपी में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर भोले की नगरी वाराणसी में भी नेताओं में ही नहीं जनता में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. देखिये बोट पर वोट की बात, क्या कहती हैं काशी की महिलायें.