Watch Video: गोली काण्ड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
Jun 15, 2022, 21:45 PM IST
वाराणसी के छोटा लालपुर में गोली काण्ड का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. बता दें कि मंगलवार को छोटा लालपुर में गोली काण्ड हुआ था. जहां बाइक सवार बदमाशों ने काशी फर्नीचर की दुकान के पास ओवरटेक कर रोकने के बाद दो लोगों को गोली मारी थी. वहीं, घायल ड्राइवर लालजी पाल पुत्र सिगोटी पाल निवासी सराय नवापुर सारनाथ को सीने में गोली लगी थी. जबकि कंडक्टर मनीष पुत्र महेंद्र निवासी रुस्तमपुर चौबेपुर को पेट मे लगी गोली भेदते हुए जांघ में गोली लगी थी. देखें वीडियो...