अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन ने ज्ञानवापी में शिवलिंग पूजा से रोका, अनशन पर बैठे स्वामी, पुलिस ने किया नजरबंद
Jun 04, 2022, 10:36 AM IST
वाराणसी/शुभम शर्मा: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग वाले दावे के बाद से ही संतों में वहां जाने की होड़ शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी क्योंकि ये मामला कोर्ट मे लंबित है. ऐसे में प्रशासन द्वारा किसी को भी वहां पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. ताजा मामला स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर है जो फिलहाल नजरबंद किए गए हैं. स्वामी अनशन पर बैठ गए हैं. वह आज 71 लोगों के साथ पूजा करने वाले थे. ज्ञानवापी में शिवलिंग पर जलाभिषेक की जिद कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन पर बैठे हैं और उन्हें प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है. उनके मठ के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है.