Kashi Holi 2023: यूपी के इस मंदिर में खेली जाती है भस्म से होली, देखें अद्भुत नजारा
प्रदीप कुमार राघव Tue, 07 Mar 2023-12:40 pm,
Kashi Vishwanath Holi: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में होली का खुमार पूरा चरम पर है. यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर भस्म की विभूति चढ़ाई गई, और उसके बाद सभी ने एक दूसरे को भस्म की विभूति लगाकर जमकर भस्म की होली खेली. इस अवसर पर महिलाएं और पुरुषों ने गढ़वाली गीतों पर नृत्य भी किया और एक दूसरे को भस्म लगाई. बाबा भोलेनाथ को भस्म अति प्रिय है इसीलिए काशी विश्वनाथ मंदिर में हर वर्ष होली के प्रथम दिवस में भस्म की होली खेली जाती है जो अपने में एक अनोखी प्रथा है.