Varanasi News: गली-गली भटकने वाली जया को मिला विदेश में आशियाना, नीदरलैंड की महिला ने लिया गोद
Varanasi Dog Story Video: बनारस की स्ट्रीट डॉग जया को अब विदेश में आशियाना मिलने वाला है. दरअसल जया एक फीमेल डॉग का नाम है, जिन्हें नीदरलैंड की रहने वाली मीरल बांटेनबल अपने देश ले जा रही है. अप्रैल में मीरल की नजर बनारस के घाट पर घूम फीमेल डॉग जया पर पड़ी, जिसके बाद मीरल ने डॉग केयर सेंटर से संपर्क कर इसे गोद लेने की इच्छा जताई थी.