Varanasi Tent city: वाराणसी की टेंट सिटी का अनोखा नजारा, मिलेगा आध्यात्म के साथ गोवा वाला आनंद, जानिए सब कुछ
Jan 09, 2023, 11:06 AM IST
Varanasi Tent City: इतिहास से भी पुरानी नगरी काशी में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी बनकर तैयार हो गया है. गंगा के उस पार रेत पर बने इस टेंट सिटी की जमकर चर्चा हो रही है. इस नए शहर में आपको क्या-क्या सुविधा मिलेगी, इसके लिए आपको कितने पैसे देने होंगे और कैसे आप काशी में रहकर ही गोवा का आनंद ले पाएंगे जानने के लिए देखें ये वीडियो.