PM Modi से नाराज काशी के किन्नर, विजेता बनने के बाद भी नहीं मिला सम्मान तो गंगा में बहाया मोमेंटो
Sep 24, 2023, 18:22 PM IST
Varanasi: पीएम मोदी बीते शनिवार को वाराणसी के दौरै पर थे. उन्होंने वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम दिन विजेताओं को सम्मानित किया. पीएम के इस पहल से काशीवासियों में काफी खुशी भी हुई, लेकिन इसी बीच किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान चौधरी ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. सलमान का आरोप है कि किन्नर समाज की निहारिका ने कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया, इसके बावजुद उन्हें सम्मानित ना कर तृतीय स्थान पाने वाले कलाकर को मंच पर सम्मान दिया गया. सलमान का आरोप है कि किन्नर निहारिका को यह आश्वासन दिया गया था की उन्हें पीएम और सीएम की मौजुदगी में सम्मानित किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बात से नाराज किन्नर निहारिका ने सलमान किन्नर की मौजूदगी में पुरस्कार स्वरूप में मिले मोमेंटो और सर्टिफिकेट को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया.