काशी में गंगा आरती से हुआ नए साल का स्वागत, Covid के खात्मे के लिए की गई प्रार्थना
Jan 01, 2022, 10:27 AM IST
आज नए साल (New Year 2022) का जश्न पूरा देश मना रहा है. बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Mandir) की नगरी काशी में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. 12 बजते ही शहर के कई जगह पर पटाखे फोड़े गए. वहीं विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Varanasi Ganga Aarti) ने लोगों का मन मोह लिया. देखिए बनारस के अस्सी घाट की ये भव्य दैनिक आरती...