Vastu Tips: सपनों का घर बनवाने से पहले जमीन के बारे में जान ले ये बात, वरना जिंदगी भर होना पछताना
Feb 21, 2023, 12:03 PM IST
Vastu tips: हर एक इंसान का सपना होता है कि अपने जीवन में अपना एक घर बनवा सके, इसके लिए वो जिंदगी भर पैसे इकट्ठा करता है. लेकिन अगर गलती से भी उसने घर के लिए वास्तु को नजरअंदाज किया और घर में वास्तु दोष आगया तो घर की सुख शांती सब खत्म हो जाती है. त्रिकोणाकार, मृदंगाकार और शकटाकार जैसी भूमि व्यक्ति के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं. आइए जानते हैं की हमें किस आकार की जमीन नहीं लेनी चाहिए या किस आकार की जमीन लेने से लाभ होगा.