गुंडई के विरोध में घर पर चलाए देसी बम, ताबड़तोड़ बमबाजी से धुआं धुआं हो गया इलाका, Watch Video
Kanpur/ Praveen Pandey: कानपुर के बादशाही थाना क्षेत्र में वसूली, जुआ और रंगदारी के लिए कुख्यात वसूली बंदर उर्फ मनोज यादव का बमबारी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी, पीड़ित के मुताबिक पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने मनोज यादव की गुंडई का विरोध किया था, जिसके बाद मनोज अपने गुर्गों के साथ उसके घर पर पहुंचा और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर के सामने बमबाजी की.