Vat Savitri Vrat 2023: इस विधि और मुहूर्त में करें वट वृक्ष की पूजा, सौभाग्य की होगी प्राप्ति
Vat Savitri Vrat 2023: हिंदू धर्म में स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए तमाम तरह के व्रत और पूजा-पाठ करती हैं. ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला वट सावित्री व्रत भी सोभाग्य प्राप्ति के लिए बड़ा व्रत माना जाता है. इस बार यह व्रत 19 मई 2023 को है. इस व्रत के साथ सत्यवान और सावित्री की कथा जुड़ी हुई है. कथा के अनुसार सावित्री ने बड़ी चतुराई से यमराज के हाथों से अपने पति सत्यवान के प्राण बचाए थे. मान्यता है कि वट सावित्री व्रत रखने से सुखद और संपन्न दांपत्य जीवन का वरदान मिलता है और क्योंकि इस व्रत का नाम ही वट सावित्री है इसलिए इसमें वट वृक्ष की पूजा होती है. लेकिन वट वृक्ष की पूजा क्यों होती है आइये आपको बताते हैं.