VAT Savitri: वट सावित्री व्रत आज, सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य के लिए विधि विधान से की पूजा
VAT Savitri 2024 :आज देश भर में वट सावित्री का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. साथ ही वट वृक्ष की पूजा करती है. ऐसे में प्रयागराज में वट सावित्री व्रत के मौके पर महिलाओं ने तड़के सुबह पूजा की और वट वृक्ष में पति की लंबी उम्र की कामना के साथ धागा भी बांधा. वीडियो देखें