Veer Bal Diwas 2023: वीर बाल दिवस पर सीएम योगी ने दी साहिबजादों को श्रद्धांजलि, कहा,`चारों का बलिदान हम सभी को प्रेरणा देता है`
Veer Bal Diwas 2023: देशभर में आज 'वीर बाल दिवस' मनाया जा रहा है. वीर बाल दिवस के मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने ट्विट कर श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने कहा .गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस 'वीर बाल दिवस' (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन! चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा,