Vegetable Seller Viral Video: पुदीना बेचने के लिए लगाई ऐसी आवाज, वीडियो हो रहा वायरल
Mint Seller Video Trends: गलियों और बाजारों में अपना सामान बेचने के लिए फेरीवाले या सब्जीवाले अक्सर अलग- अलग तरह से आवाज लगाते हुए सुने जा सकते हैं. इस वीडियो में देखिए एक सब्जीवाले ने पुदीना बेचने के लिए ऐसी आवाज लगाई कि सुनकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. पुदीना बेचने वाले का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.