Video: बारिश ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, टमाटर महंगाई से और लाल, प्याज के हुए नखरे
Latest Vegetable Price in Delhi-NCR: लगातार बारिश की वजह से सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है जिससे सब्जियों का दम बढ़ गए. बारिश की वजह से बढ़ी इस महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर भाव खाकर और लाल हो गया है तो वहीं महंगे प्याज के भी खूब नखरे हैं.