सब्जियों पर महंगाई की मार, बारिश के बाद सब्जियां हुई महंगी, आम आदमी की जेब पर पड़ रहा असर
Jun 27, 2023, 16:09 PM IST
2 दिन की बारिश के बाद एक दम से सब्जियों के रेट बढ़ने से लोगो की जेब पर खासा असर पड़ने लगा है , मुरादाबाद में टमाटर सहित हरी सब्जियां भी महंगी हो गई है.टमाटर बाजारों में गिनी चुनी दुकानों पर तो भरपूर जरूर दिखा लेकिन छोटे दुकानदारों पर कुछ ही मात्र में दिखाई दिया और उसका कारण है रेट में तेजी. टमाटर कहीं मिला 100 तो कहीं 80.ऐसे में ZEE MEDIA के संवाददाता आकाश शर्मा ने मुरादाबाद की गंज सब्जी मंडी पहुंच कर की सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों से बातचीत की देखिए वीडियो..