Delhi VHP Protest: नूंह हिंसा की तपिश दिल्ली तक पहुंची, जगह-जगह VHP के प्रदर्शन
Protest In Delhi over Nuh Incident: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की तपिश पड़ोसी राज्य तक भी पहुंच गई है. दिल्ली एनसीआर में नूंह हिंसा के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में वीएचपी 23 जगहों पर प्रदर्शन कर रही है. वीएचपी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से बयान है कि इस मुद्दे को वो संसद में उठाएंगे.