Vice President Election 2022: कब और कैसे होंगे चुनाव, क्यों भाजपा का पलड़ा यहां भी है भारी...
Jul 14, 2022, 09:50 AM IST
Vice President Election 2022: देश के पहले नागरिक बनने के लिए सियासी जंग देश में इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है. मतलब ये कि राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां अपने जोरो पर हैं. 18 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव संपन्न होंगे और 25 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति भी मिल जाएंगे.. उसके बाद उपराष्ट्रपति के चयन और चुनाव का आगाज होगा. तारीखों की बात करें तो 5 जून से शुरू हुई उपराष्ट्रपति के चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 19 जुलाई तक चलेगी. 20 जुलाई से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी और अगर कोई उम्मीदवार नाम वापस लेने का इच्छूक हो तो 22 जुलाई से पहले ले भी सकता है. मतलब ये की 22 जुलाई के बाद चुनावी संग्राम से बाहर आने के दरवाजे बंद हो जाएंगे. जान क्वेरी के आज के इस अंक में हम उपराष्ट्रपति के चुनाव की कुछ अहम और बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे.