VIDEO: कैराना में फिर पलायन
Jun 05, 2018, 15:53 PM IST
शामली में एक परिवार ने पलायन कर लिया है. खबर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, दबंगों के मारपीट करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के चलते वो पलायन कर रहे हैं. पीड़ित परिवार अपने मकान पर 'मकान बिकाऊ है' लिख कर पूरे परिवार के साथ गांव से पलायन कर गया है. आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव केरटू का है. पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दिन पहले पानी भरने को लेकर उनका एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की वो जांच कर रहे हैं.