cute girl viral video: क्यूट लड़की का ये स्कूटी वीडियो हो रहा वायरल, एक्सप्रेशन ने जीता लोगों का दिल
Mar 17, 2023, 23:42 PM IST
Pichkari Pakad Ke: सोशल मीडिया पर हम डांस के बहुत सारे वाले वीडियो को देखते हैं, उनमें से कई वीडियो इतने शानदार होते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं. अब इसी बीच एक देसी लड़की के लिप्सिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह लड़की खेसारी लाल यादव के गाना पिचकारी पकड़ के स्कूटी पर बैठकर गजब के लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही है. हर किसी को लड़की का अंदाज पसंद आ रहा है. आप भी देखिए...