दो खतरनाक अजगर के साथ बेखौफ लेटा है ये शख्स, यूजर्स बोले-ये पागलपन है
Nov 01, 2021, 09:45 AM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों अजगर सांप का एक वीडियो (Python Video) खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. वीडियो में दो विशालकाय अजगर आपस में लिपटे हुए नजर आते हैं. जबकि एक शख्स इन दोनों अजगर के सामने बेखौफ होकर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है.