Video: मेरठ के मेले में प्रेमी जोड़ों में लगी खुलेआम किसिंग की शर्त, शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल
Video: मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में नज्म विवाद के बाद अब नया मामला सामने आया है. इस मेले में कपल ने खुलेआम सबके सामन किस किया. अब ये किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मेले के बीच ओपन किसिंग की शर्त लगी थी. आप भी ये वीडियो देखें