Video: नदी से निकलकर सड़क पर दौड़ता दिखा घड़ियाल, पुलिसकर्मियों पर हुआ हमलावर देखें वीडियो...
Jul 26, 2022, 21:09 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर अचानक से घड़ियाल के आने से मची अफरा तफरी का वीडियो वायरल हो रहा है.कतर्नियाघाट क्षेत्र में स्थित गिरिजा बैराज पुल पर उस समय अफ़रा तफरी का माहौल छा गया जब गेरुआ नदी से निकल कर एक घड़ियाल अचानक सड़क पर आ गया. गिरिजा बैराज के पुल पर बीच सड़क पर तेजी से दौड़ रहे घड़ियाल को देख दोनों ओर से राहगीरों का आवागमन बंद हो गया. मामले की सूचना जब आस पास के लोगों के जरिए स्थानीय पुलिस और वन विभाग के कानों तक पहुंची, तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम के जवानों ने लाठी डंडों की मदद से घड़ियाल को सड़क से हटाने की कोशिश की. बीच सड़क पर पुलिस कर्मियों के साथ भी घड़ियाल ने काफी देर तक लड़ाई की और जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो किसी तरह घड़ियाल को काबू में करके में घाघरा नदीं में छोड़ दिया गया. सोशल वीडियो पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है ,आप भी देखें....