Banda Video: कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए थे कैदी, एक दर्जन से ज्यादा नहीं लौटे..
Jul 30, 2022, 20:41 PM IST
Banda Video: कोरोना काल में जेल प्रशासन ने कैदियों को पैरोल पर रिहा किया था. पैरोल की अवधि पूरी होने पर कुछ कैदी वापस नहीं लौटे. बांदा की जेल से 53 कैदी पैरोल पर छोड़े गए थे, जिसमें 39 कैदी वापस आ गए हैं. 14 कैदियों का आना अभी भी शेष है. वापस आए कैदियों में से कइयों का स्वास्थ खराब है. जिसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जा रहा है. जेल प्रशासन फरार बंदियों को वापस लाने के लिए स्थानीय पुलिस से बातचीत कर रही है. जेल प्रशासन पुलिस की मदद से सभी को सरेंडर करने या गिरफ्तार कर 1 हफ्ते के अंदर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.