ट्रक की `नागिन धुन` वाली हॉर्न सुन लड़कों को सूझी मस्ती, सड़क पर लोट-लोटकर किया डांस
Jul 12, 2022, 18:36 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के ट्रक के म्यूजिकल हॉर्न पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल एक ट्रक में ‘नागिन धुन’ वाला हॉर्न लगा था. तभी रास्ते से गुजर रहे युवाओं को मस्ती सूझी और उन्होंने इस धुन पर थिरकना शुरू कर दिया.