Animal video: श्मशान घाट के किनारे दिखा पानी का दैत्य, डर- डर लोगों ने बनाया विडियो
Dec 21, 2023, 00:09 AM IST
Animal video: गोंडा में श्मशान घाट के किनारे मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया है. कर्नलगंज के सरयू नदी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने गए लोगों ने एक बड़े मगरमच्छ को देखा है. जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. मगरमच्छ दिखना से घाट पर आने जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.