Jalun Video: रील बनाने `मौत के मुंह` में कूदी युवती, खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल
Jan 29, 2025, 12:29 PM IST
Jalun Viral Video: जालौन में रेलवे ट्रैक पर जानलेवा स्टंटबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती रेलवे ट्रैक पर रील बनाती हुई नजर आ रही है. फेमस होने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर रील बनाने का युवती को खुमार चढ़ा है. इस वीडियो को नंदनी निषाद नाम की इंस्ट्राग्राम आईडी से अपलोड किया गया है. मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक का है. देखें वायरल वीडियो.