Kanpur: नशेबाजों की तरह सड़क पर पड़ा हुआ है सिपाही, नहीं है खुद का होश, वीडियो हो रहा वायरल
Aug 24, 2022, 16:27 PM IST
कानपुर: यूपी में खाकी वर्दी की छवि को धूमिल करता एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है. एक सिपाही नशेबाजों की तरह सड़क पर पड़े हुए है. सिपाही ए.के. पांडेय का वीडियो वायरल हो रहा है. ड्यूटी का फर्ज निभाते -निभाते रोड पर धड़ाम हो गए हैं. ये वीडियो जूही नहरिया पुल के नीचे का बताया जा रहा.