Video: बकरे का शिव मंदिर में दंडवत होते वीडियो वायरल, आरती के समय घुटनों के बल बैठा आया नजर
Oct 08, 2022, 23:45 PM IST
कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरा शिव मंदिर में दंडवत होते नजर आ रहा है. परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में यह अनोखी तस्वीर दिखी है. आरती के दौरान गर्भ गृह के बाहर शिवलिंग के सामने बकरा घुटनों के बल नजह आया.