Gold Limit: अगर घर में पड़ा है जरूरत से ज्यादा सोना, देना पड़ सकता इतना जुर्माना..
Jul 31, 2022, 16:12 PM IST
Gold Limit: हाल ही अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट पर ED की छापेमारी हुई जिसमें 'नोटों के पहाड़'और , पांच किलो से ज्यादा गोल्ड बार, ज्वेलरी और सोने का पेन मिलने से हर कोई हैरान है. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि लोग अपने घर पर बिना किसी दिक्कत के कितना गोल्ड रख सकते हैं. इस वीडियो में जानेंगे कि आप घर में कितना सोना रख सकते हैं, क्या कहता है कानून ,क्या नियम है और भी कई बातें हैं जो आप सब के लिए जाननी जरूरी है....