WATCH: शादी समारोह में तमंचे का तांडव, डीजे पर जमकर लहराया असलहा Video Viral
WATCH: कौशांबी ज़िले में अवैध तमंचे के साथ बदमाशों का डिस्को करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अवैध तमंचा लिए डांस कर रहा युवक कथित तौर पर सरवाकाजी ग्राम प्रधान का भतीजा बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि यह एक वायरल वीडियो है जिसकी पुष्टी ज़ी न्यूज़ वीडियो नहीं करता है.