Video: ताजनगरी में फिर हुआ `तमंचे पे डिस्को`, शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग
Dec 11, 2020, 12:09 PM IST
रोक के बावजूद शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग के मामले नहीं रुक रहे हैं. रसूख के लिए या अपने शौक के लिए लोग कार्यक्रमों में लगातार फायरिंग कर रहे हैं. ताजनगरी आगरा में थाना अछनेरा इलाके के गांव मगूरा में एक युवक ने समारोह में बंदूक से कई फायर किए. फायरिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. देखिए ये वायरल वीडियो