Unnao Video: भजन करती महिलाएं शर्म से हुईं लाल, अंडरवियर पहने बैठा रहा बेशर्म दरोगा
Unnao Video: उन्नाव के अचलगंज से चौकी इंचार्ज की निर्लज्जता का वीडियो सामने आया है. यहां चौकी के बाहर चौकी इंचार्ज अर्धनग्न हालत में बैठा नजर आया. बताया जा रहा है कि चौकी परिसर के मंदिर में आयोजन चल रहा था. तभी चौकी इंचार्ज अर्धनग्न हालत में बाहर बैठ गया. धार्मिक आयोजन में मौजूद महिलाएं मुंह घुमाते नजर आईं. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आप भी इस वीडियो को देखें.