Video: छात्रों ने टीचर के लिए बनाया कुर्सी का पुल, लोगों के दो तरफे रिएक्शन, जानिए आखिर क्या है मामला...
Jul 27, 2022, 19:35 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर मथुरा से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें यूज़र्स के दो तरफे ब्यान देखने को मिल रहे है. सामने आ रहे वीडियो में मथुरा में स्तिथ एक स्कूल में बारिश के कारण पानी भर गया था और इसी बीच बच्चों ने टीचर के लिए पानी में कुर्सियों से पुल बनाया.अध्यापिका के पद पर तैनात पल्लवी ने गंदे पानी से निकलने के लिए बच्चों से पानी मे कुर्सी लगवा दी और कुर्सियों के ऊपर होकर निकली. यह वीडियो देख कर यूज़र्सज के अलग-अलग विचार देखने को मिले, कुछ लोग इसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए स्कूल में पढ़ाई पर सवाल उठा रहा है तो कोई इसे बच्चों के टीचर के प्रति भाव की बात कर रहे है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, आप भी देखें.....