Har Har Shambhu: गायिका फरमानी नाज के समर्थन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक ने गाया हर हर शंभू...
Aug 01, 2022, 21:13 PM IST
Har Har Shambhu: कांवड़ यात्रा के दौरान इंडियन आइडल की पूर्व कंटेस्टेंट और यूट्यूब सिंगर फरमानी के 'हर हर शंभू' भजन गाने पर उलेमा उनसे नाराज हो गए हैं . वहीं दूसरी ओर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली फरमानी नाज के समर्थन में उतर आए हैं .समर्थन में आकर उन्होंने फरमानी नाज की प्रशंसा करते हुए खुद भी उनका गाना गाया. राव मुशर्रफ अली ने यह भी कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जल्द ही फरमानी नाज को सम्मानित करेगा.