Video: नागिन ने लिया नाग की मौत का बदला, युवक को दे दी सजा-ए-मौत!
Jul 24, 2022, 11:17 AM IST
Video: बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया. अजीब इसलिए क्योंकि इस घटना ने पौराणिक कथाओं की याद दिला दी. दरअसल गांव के एक युवक को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई. अब आप कहेंगे कि इसमें अजीब क्या है.. बात ये है कि युवक की मौत के बाद गांव के लोगों का कहना है कि मृतक को एक नागिन ने काटा है.. वो भी बदला लेने के लिए..वो इसलिए क्योंकि लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही युवक ने पड़ोसी के घर में घुसे नाग नागिन के जोड़े पर हमला किया था. नागिन तो भाग गई लेकिन नाग को युवक ने डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया था. बताया जा रहा है कि ये वहीं नागिन थी जो उस वक्त भाग गई थी और फिर मौका पा कर युवक से नाग की मौत का बदला ले लिया. युवक की मौत पर जिला अस्पताल के सीएमएस ने इस बात कि तो पुष्टी कर दी कि युवक की मौत सांप के काटने से ही हुई है लेकिन उनका ये भी कहना है कि नागिन के बदले की इस कहानी को विज्ञान नहीं मानता हैं.