VIDEO: धूप खिली और `महाराज` आए बाहर, टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट को दिए खूबसूरत दर्शन
Dec 01, 2020, 14:18 PM IST
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी फिर से शुरू हो गई है. वहीं सर्दियों की गुनगुनी धूप सेंकने के लिए टाइगर भी बाहर निकल रहे हैं, जिससे टाइगर रिजर्व में बाघों की चहल-कदमी खूब देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले ही लोगों को बाघ के खूबसूरत दर्शन करने मिले. दरअसल बीते 28 नवंबर को टाइगर रिजर्व के अंदर बने टूरिस्ट जोन में एक बाघ पहुंच गया, जिससे दोनों तरफ से आने वाली टूरिस्ट गाड़ियां रुक गईं. लोगों ने बाघ का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.