Badaun Video: गरीबों के निवाले पर डाका! दिनदहाड़े ऐसी चोरी देख उड़ जाएंगे होश
Badaun Video: बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो लोग गरीबों के हक का सरकारी राशन चोरी करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीडीएस गोदाम से ट्रक में सरकारी राशन जा रहा था. इस दौरान सभी बोरियों से लगभग 2-2 किलो राशन निकाल लिया गया. ये पूरी घटना दातागंज विकास क्षेत्र के हाशिमपुर के पास की है. वीडियो देखें