Do You Love Me पर ऐसे थिरके रोबॉट कि प्रभु देवा को भी भूल जाएंगे आप, देखें VIDEO
Dec 30, 2020, 14:14 PM IST
New Year की बधाइयां देते हुए Boston Dynamics ने एक ऐसा वीडियो वायरल किया है, जो सच में न्यू ईयर ट्रीट से कम नहीं. इस मजेदार वीडियो में कुछ रोबॉट्स ने इतना धमाकेदार डांस किया है कि आपको भी थिरकने का मन हो जाएगा. ऐसा कमाल का रोबॉटिक डांस देख कर आप प्रभु देवा का डांस भी भूल जाएंगे. आप भी लें The Contours सिंगिंग ग्रुप के गाए हुए गाने Do You Love Me पर थिरकते रोबॉट्स का मजा...